Connect with us

पूर्वांचल

आरपीएफ की महिला उपनिरीक्षक की मानवीय पहल, मेरी सहेली टीम की मदद से स्टेशन पर महिला को पैदा हुई बच्ची

Published

on

मुगलसराय। आमतौर पर लोग पुलिस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। पुलिस का नाम आते ही उनकी त्यौरी पर बल पड़ जाता है, लेकिन मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के अमानत घर के पास एक अजीबोगरीब घटना घटी। बिहार के गया जिले के वंशराज गांव की निवासिनी काजल को प्रसव पीड़ा महसूस हुई तो वह दर्द से कहारती हुई वहीं बैठ गई। गर्भवती महिला की पीड़ा देखकर वहां स्कैनिंग ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ थाने के आरक्षी औरंगजेब ने तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। 

सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी ने विभागीय चिकित्सा से समन्वय स्थापित किया और उन्हें इसमें पहल करने का आग्रह किया। इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के आरपीएफ थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक सरिता गुर्जर को तुरंत मौके पर भेजा गया। जहां रेलवे की अन्य महिला कर्मियों के सहयोग से काजल का प्रसव कराया गया।

उक्त महिला ने रेलवे स्टेशन परिसर में ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा बच्चा दोनों को रेलवे अस्पताल भेजा गया। इस मानवीय पहल एवं मदद के लिए महिला काजल, उसके पिता गनवरी मांझी और मां कालू देवी ने आरपीएफ के अधिकारियों और महिला पुलिसकर्मियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa