Connect with us

गाजीपुर

आरओ पानी की मांग पर भड़के घराती, दूल्हे को बनाया बंधक

Published

on

गाजीपुर। जनपद के जमानियां क्षेत्र में एक विवाह समारोह उस समय हंगामे में बदल गया, जब पीने के पानी को लेकर बाराती और घराती आमने-सामने आ गए। मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि दूल्हे को बंधक बना लिया गया और लड़की ने शादी से साफ इनकार कर दिया।

घटना रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां सुहवल से बारात आयी थी। द्वारचार और जयमाला के कार्यक्रम के बाद जब बारातियों को मंडप में बैठाया गया, तो उन्होंने आरओ (बोतलबंद) पानी की मांग की। इस पर लड़की पक्ष ने हैंडपंप का पानी देने की बात कही, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई।

विवाद के बीच लड़की पक्ष ने नाराज होकर दूल्हे को बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को मुक्त कराया। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि झड़प में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

घंटों चली पंचायत और समझौते की कोशिशों के बावजूद लड़की पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। अंततः बारात बिना दुल्हन के लौट गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह के बाद मामले की कागजी कार्रवाई पूरी कर दी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa