पूर्वांचल
आयोजित किया गया विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई बाजार में आयोजित इस शिविर में 15 मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को दिया गया परामर्श
भदोही। डीएम विशाल सिंह व सीएमओ डॉ.एसके चक के आदेश पर गुरुवार को विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई बाजार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चैयरमैन प्रतिनिधि नई बाजार लालता सोनकर ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता ने जनमानस को बताया कि मानसिक रोग होने पर मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए और ओझा और झाड़-फूंक के चक्कर मे नही पड़ना चाहिए। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंजू मिश्रा द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के साथ तनाव पर विस्तृत चर्चा किया। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ.अशोक परासर ने तनाव के मनोवैज्ञानिक उपचार पर प्रकाश डाला और साथ ही साथ अवसाद, चिंता, ओ सी डी, मिर्गी, नशा, मोबाइल एडिक्शन, मानसिक मन्दता, सायकोसिस आदि मानसिक बीमारियों पर विस्तृत चर्चा किया। शिविर में कुल 15 मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही हेल्पलाइन पर भी जरूरत अनुसार सम्पर्क के लिए बताया गया।
इस मौके पर दिनेश यादव, मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.शान्ति, रितिका स्टॉफ नर्स, संदीप कुमार फार्मासिस्ट एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।