वाराणसी
‘आयुर्वेदिक अस्पताल’ कबीरचौरा में जल्द बनेगा 25 बेड का नया अस्पताल

जर्जर भवन की छत गिरने के बाद जागा प्रशासन
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
वाराणसी। राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल, कबीरचौरा की जर्जर बिल्डिंग को गिराया जाएगा और वहां पर 25 बेड का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसकी लागत एक करोड़ बताई गई है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. एसएस राम ने बताया- हमने शासन को लगभग एक करोड़ का प्रस्ताव तैयार करवाकर भेज दिया है। इसमें 25 बेड का नया आयुर्वेदिक अस्पताल बनाया जाएगा। इसमें नीचे के तल पर ओपीडी और ऊपर मरीजों के लिए एडमिट वार्ड बनाए जाएंगे। लंबे समय से डॉक्टर और मरीजों की इस जर्जर भवन को दुरुस्त करवाने की मांग चल रही थी।
बता दें कि, शनिवार (6 जुलाई 2024) को अचानक छत गिरने के बाद डॉक्टर्स ने इस जर्जर भवन में काम करने से इनकार किया था। इस हादसे में एक बच्चे को चोट भी आई थी। कबीरचौरा महिला अस्पताल के बगल में 70 के दशक में बना राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पिछले कुछ वर्षों से जर्जर अवस्था में है। वहां के स्टाफ और डॉक्टर से इससे पहले भवन का कुछ हिस्सा गिरने की जानकारी दी थी। अब क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यालय की ओर पुरानी बिल्डिंग को गिराकर नई बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।