मिर्ज़ापुर
आम के पेड़ से लटकता मिला युवक-युवती का शव

मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार उत्तर गांव में सोमवार की सुबह तालाब के पास एक आम के पेड़ से एक युवक और युवती के शव फंदे से लटकते हुए पाए गए। जब स्थानीय ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा, तो पूरे गांव में शोर मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को नीचे उतारा। मृतक युवक की पहचान निनवार उत्तर निवासी गोपाल दुबे (23) के रूप में हुई, जबकि युवती की पहचान गायत्री उर्फ गुड़िया द्विवेदी (32) पत्नी राजकिशोर निवासी सतना (मध्य प्रदेश) के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार, मृतका गोपाल की मौसेरी बहन थी।
घटना की जानकारी ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह ने पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक और सन्नाटा है, और ग्रामीण इस आत्मघाती कदम के कारणों को लेकर आश्चर्यचकित हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।