वाराणसी
आप ने वाराणसी कैंट और अजगरा विधानसभा सीट पर घोषित किये प्रत्याशी
वाराणसी। आम आदमी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मज़बूती से ताल ठोकती नज़र आ रही है। प्रदेश में राजनीति और विधानसभा चुनाव 2022 की धुरी मानी जा रहे वाराणसी जनपद की 5 सीटों के बाद आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कैंट विधानसभा और अजगरा विधानसभा पर प्रत्याशी घोषित कर दिया। आम आदमी पार्टी ने सिर्फ शिवपुर विधानसभा में अभी तक उम्मीदवार नहीं घोषित किया है।
शनिवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी की पांचवी लिस्ट जारी की जिसमे 40 विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसमें वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से राकेश पांडेय और अजगरा सुरक्षित सीट से सत्यप्रकाश राम को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इसके पहले आम आदमी पार्टी ने डॉ आशीष जायसवाल को शहर उत्तरी विधानसभा सीट से, अमर सिंह पटेल को पिंडरा विधानसभा सीट से, अजीत सिंह को शहर दक्षिणी से, पललवै वर्मा को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से और आप के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल को सेवापुरी से प्रत्याशी बनाया है।