पूर्वांचल
आपातकालीन चिकित्सीय सुविधाओं के लिए 24×7 उपलब्ध है सूर्या हॉस्पिटल : डॉ. गौतम त्रिपाठी
जयदेश न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए सूर्या हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने अस्पताल में सुविधाओं के बारे में बात करते हुए बताया कि – सूर्या हॉस्पिटल, एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। यहां मैं हड्डी के डॉक्टर के रूप में तथा मेरी पत्नी यशी, गाइनोलॉजिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा यहां पर अन्य सहयोगी डॉक्टर भी उपलब्ध हैं । यदि इमरजेंसी में कोई मरीज हमारे यहां आता है तो मौके पर सर्जन एवं अन्य डाक्टर उपलब्ध रहते हैं। इसके अलावा आपातकालीन चिकित्सीय सेवा के रूप में मैं और मेरी पत्नी 24×7 हॉस्पिटल में मौजूद रहते हैं।
हॉस्पिटल खोलने के उद्देश्य के बारे में डॉक्टर गौतम ने बताया कि, दादाजी यह चाहते थे कि मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनूं और एक हाॅस्पिटल खोलूं। अपने दादाजी के नाम पर ही मैंने इस अस्पताल का नाम सूर्या हॉस्पिटल रखा है।

महिलाओं में घुटनों की दिक्कत होने को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, महिलाओं को 40 वर्ष की अवस्था पार करने के बाद ऑस्टियोपोरोसिस नामक बीमारी हो जाती है जो हड्डी से संबंधित होती है। इसके वजह से उन्हें बॉडी पेन होता रहता है। 55 से 60 वर्ष की अवस्था तक पहुंचते-पहुंचते यदि वह कभी असंतुलित होकर गिर जाती हैं तो उनका कुल्हा टूटने का डर रहता है और इसके वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने कई सारी स्कीम चला रखी है जैसे एचपीडी सिस्टम और एचआरडी ट्रीटमेंट के माध्यम से हम ऐसी समस्याओं से पीड़ित महिलाओं का इलाज करते हैं ताकि उन्हें भविष्य में कोई दिक्कत ना हो।
स्वास्थ्य संबंधित सवाल के बारे में डॉक्टर गौतम तिवारी ने बताया कि, 20 से 40 वर्ष की उम्र के युवाओं में आजकल हार्ट अटैक की समस्या ज्यादा आ रही है इसके मुख्य कारण पर अभी भी डॉक्टर की पैनल रिसर्च कर रहे हैं। इसके अलावा एंजायटी आज के युवाओं में आम बीमारी है। आज का युवा तनाव में जी रहा है। इच्छाओं की पूर्ति न होना भी इसका एक मुख्य कारण है। ऐसे में मैं युवाओं को स्वास्थ्य संदेश यही देना चाहूंगा कि, अपने मन को शांत रखें और दिमाग पर ज्यादा जोर ना दें। योगा करें और तनाव मुक्त रहें। मेहनत करते रहें समय आने पर सब चीजें मिल जाएंगी।
सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने के सवाल पर डॉक्टर ने आगे बताया कि, हमारे यहां आयुष्मान भारत के तहत पैसे के अभाव में इलाज से वंचित गरीबों को मुफ्त चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाती है। आसपास के अन्य जिलों से भी लोग हमारे हॉस्पिटल में इलाज कराने आते हैं।
