अपराध
आपत्तिजनक हालत में मिले 22 युवक-युवती, पुलिस ने होटल को किया सील
कुशीनगर। पुलिस ने शुक्रवार को एनके गेस्ट हाउस और होटल पर छापा मारकर 22 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में होटल को सील कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थली के नजदीक होटल में छापेमारी के दौरान कमरों से सौंदर्य प्रसाधन का सामान और बीयर की बोतलें बरामद हुईं। मौके पर होटल संचालक फरार हो गया। प्रशासन ने होटल को सील कर दिया और पुलिस संचालक की तलाश में जुट गई। एक घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा।
दोपहर लगभग 12 बजे एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल के मोबाइल पर अनजान नंबर से सूचना मिली कि बुद्धस्थली के नजदीक फोरलेन किनारे स्थित एनके गेस्ट हाउस में कई युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में देखा गया है।
एसडीएम थानाध्यक्ष कसया अभिनव मिश्र के साथ होटल पहुंचे। पुलिस को देख परिसर में भगदड़ मच गई। संचालक और सहयोगी पिछले दरवाजे से फरार हो गए। छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों में 11 युवक और 11 युवतियां पकड़ी गईं। इनके पास से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं। इनमें कुछ लड़कियां नाबालिग थीं। तीन वाहनों से उन्हें थाने ले जाया गया।
एसडीएम ने बताया कि होटल सील कर दिया गया है। संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ी गईं युवतियां कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर की हैं। मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए युवक-युवतियों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। होटल परिसर से 11 बाइक भी बरामद हुई हैं, जिन्हें थाने लाया गया।
