चन्दौली
आन-बान और शान का प्रतीक है तिरंगा : डॉ. सुकृति मिश्रा

चंदौली। मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता के अमृत काल में हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत विद्यार्थियों के द्वारा तिरंगा के साथ सेल्फी ली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने तिरंगा के साथ एक जन जागरूकता रैली निकालकर देशभक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया। जन जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम से उत्प्रेरित नारे भी लगाए गए। हाथों में तिरंगा लिए हुए महाविद्यालय के विद्यार्थी ऐसे लग रहे थे जैसे कि पूरा महाविद्यालय तिरंगामय हो गया हो।
प्राचार्य डॉ. सुकृति मिश्रा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि हर घर तिरंगा पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बेहतर समझ विकसित करना है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान व शान का प्रतीक है। राष्ट्र से बड़ा कोई नहीं है। इसलिए सभी लोग अपने देश व राष्ट्र के लिए समर्पण भावना से कार्य करें। इसी में देश की प्रगति व खुशहाली है।
इस मौके पर प्रोफेसर पंकज कुमार झा, प्रोफेसर रीतु खरवार, अशोक कुमार यादव, डॉ. पवन गुप्ता, कन्हैयालाल भारती, अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार, दिलशाद अंसारी, अमित कुमार, डॉ. अमित कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।