Connect with us

वाराणसी

आदर्श ग्राम नागेपुर में निःशुल्क बीज बाँटकर किचन गार्डन के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

Published

on

रिपोर्ट – विनोद कुमार गुप्ता

वाराणसी । प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में भुखमरी और कुपोषण से लड़ने के लिये किचन गार्डन के प्रति जागरूक किया गया। लोक समिति, आशा ट्रस्ट व हेल्पिंग हैंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 60 भूमिहीन महिला किसान को बारिश के सीजन के नेनुआ, करेला, सेम, मूली,चुकन्दर,मेथी,लौकी,कद्दू, चौराई,पालक,बोड़ा,आदि मौसमी सब्जियों के बीज वितरित किया गया।     

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि लोगों के पास घर के दायरे में इतनी जगह जरुर होती है, जिसे वह किचेन गार्डेन के रूप में उपयोग कर ताजी और रसायनमुक्त सब्जियां और फल उपजा कर अपने रोजमर्रा के सब्जी की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। आप घर के आँगन, बाउन्ड्री के भीतर खाली जमीन पड़ी हुई है तो किचन गार्डन के रूप में इसका प्रयोग कर अपने डेली की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। इस खाली जमीन से आप अपने डेली के यूज भर की सब्जियां आसानी से उगा सकतें हैं।     

जिन लोगों के घर में सब्जियां उगानें के लिए खाली जमीन नहीं हैं, वह भी घर पर किचेन गार्डन बना कर सब्जियां उगा सकते हैं। इसके लिए गमले का इस्तेमाल किया जा सकता है। अभियान के तहत ऐसे परिवार जो गरीब हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वैसे परिवार को पूर्ण पोषण प्राप्त करने में किचन गार्डन के लिये बीज, का सहयोग किया जा रहा है।      कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदलाल मास्टर, सुनील कुमार, श्यामसुन्दर, पंचमुखी, मनजीता,विद्या, सोनी, सीमा, मधुबाला संगीता, सुशीला, प्रमिला, नगीना, सीता, शीला, तीजा, चमेला, अंजु, आदि लोग शामिल रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa