अपराध
आदमपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के नेतृत्व में आज उ0नि0 राहुल रंजन मय हमराह प्रशिक्षु उ0नि0 शिवम सोनी व फैन्टम 07 के कर्म0गण का0 प्रेम कुमार द्विवेदी और का0 वीरसेन के देखभाल क्षेत्र , शांति व्यवस्था भैसासुरघाट/ राजघाट पर मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर राजघाट पुल किला कोहना पानी टंकी के पास से अभियुक्त दीपचन्द्र पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी A36/2 भदऊ चुंगी थाना आदमपुर वाराणसी उम्र लगभग 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से एक तमन्चा 312 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । दौरानगिरफ्तारी व बरामदगी मां0 सर्वोच्य न्यायालय व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी पर मु0अ0सं0 05/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । थाना आदमपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
