दुनिया
आतंकी हमले के बाद तुर्किये की जवाबी कार्रवाई
इराक और सीरिया पर भीषण बमबारी, मिडिल ईस्ट में तनाव की स्थिति
अंकारा: तुर्किये ने बुधवार देर रात उत्तरी इराक और उत्तरी सीरिया में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए। यह कार्रवाई राजधानी अंकारा में तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। तुर्किये सरकार ने इस हमले के पीछे PKK का हाथ होने की आशंका जताई है।
तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि अंकारा में हुए हमले के अपराधी संभवतः PKK के सदस्य थे। इसके बाद तुर्किये की वायु सेना ने PKK के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया और 32 ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।
रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि इन हवाई हमलों में सावधानी बरती गई ताकि किसी नागरिक को नुकसान न पहुंचे।
हालांकि PKK की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तुर्किये की इस जवाबी कार्रवाई ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है क्योंकि PKK को तुर्किये लंबे समय से आतंकी संगठन मानता रहा है।