Connect with us

मिर्ज़ापुर

आठ लाख के गांजा के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Published

on

मिर्जापुर। जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर थाना लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से अनुमानित 8 लाख कीमत का 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बस्तरा पाण्डेय के पास से दो स्कूटी सवार तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम गायत्री प्रसाद उर्फ जय बिन्द (निवासी ग्राम कलना, थाना विन्ध्याचल, मिर्जापुर) और उमेश कुमार बिन्द (निवासी धरमपुर, थाना मेजा, प्रयागराज) बताया। दोनों की स्कूटी की तलाशी में कुल 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे उड़ीसा के सराय टोली से गांजा खरीदकर मिर्जापुर और प्रयागराज में सप्लाई करने की फिराक में थे।

Advertisement

पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ थाना लालगंज में मु.अ.सं. 97/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त दोनों स्कूटी को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया है।

गायत्री प्रसाद का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें मादक पदार्थों की तस्करी और आयुध अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page