आजमगढ़
आजमगढ़: 100 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की योजना
आजमगढ़। मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना पर विस्तार से चर्चा की गई ताकि 15 जनवरी, 2025 तक 100 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा सके। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत हस्ताक्षरित एमओयू की विभागवार समीक्षा की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए इन्वेस्टर्स की समस्याओं का त्वरित समाधान करें, ताकि अधिक से अधिक परियोजनाओं को संचालित किया जा सके।रोजगारपरक ऋण योजनाओं और पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का निर्देश दिया गया।
उद्योग विभाग की योजनाओं में सीएम डैशबोर्ड पर “ए” कैटेगरी बनाए रखने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही, निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने की बात कही गई ताकि जिले की ईओडीबी रैंकिंग सम्मानजनक बनी रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी जताई और उनका स्पष्टीकरण मांगा।
बैठक में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड प्रथम की अनुपस्थिति पर विशेष रूप से असंतोष व्यक्त किया गया। बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, एलडीएम, सहायक निदेशक सेवायोजन समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और व्यापारी/उद्यमी उपस्थित रहे।
