आजमगढ़
आजमगढ़ में वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
चोरी की सात बाइक बरामद
आजमगढ़ पुलिस ने 10 दिसम्बर 2024 को थाना कोतवाली और थाना सिधारी की संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ा सफलता हासिल की। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 08 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस गिरोह के खिलाफ कुल 12 बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 07 चोरी की मोटर साइकिल, 02 अवैध तमन्चे और कारतूस, और 118 अन्य मोटर साइकिल पार्ट्स (जिसकी कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है) बरामद किए गए।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी की मोटर साइकिलों के पार्ट्स को बेचते थे और इंजन को अलग से बेचकर मुनाफा कमाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में मोनू चौहान (19 वर्ष), बबलू चौहान (19 वर्ष), प्रमोद कुमार (35 वर्ष), मुनचुन चौहान (19 वर्ष), कमलेश चौहान (22 वर्ष), अंकित यादव (22 वर्ष), अवधेश चौहान (27 वर्ष), और संजय गुप्ता (35 वर्ष) शामिल हैं।
ये सभी आरोपी विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किए गए हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई अपराध दर्ज हैं। इस गिरोह के सदस्य कई राज्यों में बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल थे।
पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।