आजमगढ़
आजमगढ़ पुलिस ने महिला का 49 साल बाद परिवार से कराया पुनर्मिलन
आजमगढ़ (जयदेश)। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 49 साल पुरानी गुमशुदगी का मामला सुलझाते हुए 1975 में मुरादाबाद के मेले से लापता हुई एक बच्ची को उसके परिवार से मिलाने में सफलता पाई है। यह मामला तब सामने आया जब रामपुर के पजावा स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. पूजा रानी ने आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल से संपर्क कर एक महिला फूला देवी (अब 57 वर्ष) के बारे में जानकारी दी।
महिला ने बताया कि वह बचपन में मुरादाबाद के मेले से लापता हो गई थी और आजमगढ़ से अपने परिवार को ढूंढने की कोशिश कर रही है।
महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह 8 साल की थी तब मुरादाबाद बाजार में एक बूढ़े व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। कुछ दिनों तक रखने के बाद उस व्यक्ति ने उसे लालता प्रसाद नाम के व्यक्ति को बेच दिया जिसने बाद में उससे शादी कर ली।
इस शादी से उनका एक बेटा भी है।महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया और आजमगढ़ सहित आसपास के जिलों में जांच शुरू की। महिला ने यह भी बताया कि उसके मामा का नाम रामचंदर है जो चूंटीदार नामक गांव में रहते हैं और उनके घर में एक कुआं है।
इस सुराग पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और पता चला कि चूंटीदार नाम का गांव मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में है।पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर महिला के मामा रामहित से संपर्क किया जिन्होंने उनकी पहचान की और गुमशुदा होने की पुष्टि की।
इसके बाद महिला के भाई लालधर, जो आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के वेदपुर गांव में रहते हैं। भाई ने भी महिला की गुमशुदगी की बात स्वीकार की। आखिरकार पुलिस ने महिला को उसके परिवार से मिलाया। 49 साल बाद हुए इस पुनर्मिलन से महिला और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
