Connect with us

वाराणसी

आगामी 10 व 11 अगस्त को आयोजित होने वाले 53वे श्री श्याम झुलनोत्सव की रूपरेखा के निर्धारण हेतु श्री श्याम मंदिर में हुई बैठक

Published

on

वाराणसी।आगामी 10 व 11 अगस्त को श्री श्याम मंडल वाराणसी अपना 53वा वार्षिक उत्सव श्री श्याम झूलनोत्सव महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में बड़े ही धूमधाम से मनाएगा, देवाधिदेव देव महादेव की नगरी काशी में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर आज श्री श्याम मंदिर में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें श्री श्याम मंडल वाराणसी के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा विश्वनाथ के परम् प्रिय पवित्र सावन माह में श्री श्याम बाबा का झुलनोत्सव मनेगा ।

काशी में प्रथम बार बाबा का दरबार श्रृंगार जौ, बाजरा, रागी, राजमा, मोठ, मूंग, गेहूं, चावल आदि अनाजों से सजेगा जिसमें बाबा का दिव्य स्वरुप विराजमान होगा इस महोत्सव में श्री श्याम ध्वजा यात्रा, छप्पन भोग, सुंदरकांड पाठ, श्री श्याम रसोई से प्रसाद का अद्भुत कार्यक्रम होगा तथा भजनों की अविरल गंगा बहेगी ।

महोत्सव में भजनों की प्रस्तुति हेतु परम् श्रद्धेय नंद किशोर शर्मा नंदू जी अहमदाबाद से, रोहित शर्मा कोलकाता से , आदर्श दाधीच कटिहार, शुभम रूपम कोलकाता से, राहुल शर्मा दरभंगा से, सागर शर्मा जयपुर से पधार रहे हैं, सुंदरकांड का पाठ श्री संजय पुजारी जी के नेतृत्व में संपन्न होगा इस बार महोत्सव में कोलकाता, जयपुर, दिल्ली से कई श्याम मंडल के भक्तजन अपनी उपस्थिति सपरिवार दर्ज कराएंगे, सवामणि के भोग प्रसाद में बुंदिया,मोती पाक, चंद्रकला, मेवा, चूरमा तथा खीर सहित अनेक मेवा मिष्ठान का भोग बाबा को अर्पण किया जाएगा, मारवाड़ी युवा मंच की सभी शाखाओं की महिलाओं द्वारा मोरछड़ी उत्सव की मनमोहक प्रस्तुति भी बाबा के दरबार में होगी, माता अन्नपूर्णा की कृपा से सभी भक्तों हेतु भंडारे प्रसाद का भी आयोजन होगा बैठक में स्वागताध्यक्ष आर के चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कलयुग में नाम जप का बड़ा महत्व है और बाबा श्याम भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप है कलयुग के देव हैं हम सब का सौभाग्य है कि बाबा का अद्भुत कार्यक्रम आयोजित हो रहा है हम सब सपरिवार इस उत्सव में पधार कर पुण्य के भागी बने।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री अजय खेमका ने आभार जताते हुए कहा कि यह उत्सव अपने आप में अनोखा उत्सव होगा जहां भक्तजन बाबा श्याम का दर्शन करने के साथ ही अनेक नामी गिरामी कलाकारों के द्वारा भजन की प्रस्तुति का भी आनंद लेंगे।
प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने बताया कि काशी में आयोजित होने वाली श्री श्याम झुलनोत्सव की चर्चा पूरे श्याम जगत में रहती है । उत्सव की सभी तैयारियां अपनी पूर्णता की ओर है इस बैठक में मारवाड़ी समाज संरक्षक मंडल के अध्यक्ष आर के चौधरी, श्री श्याम मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज, मंत्री अजय खेमका, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा कानू, कीर्तन मंत्री श्याम सुंदर गाड़ोदिया गट्टू, , बैजनाथ जी भालोटिया, राजेश तुलस्यान विजय अग्रवाल, मदन पोद्दार, उमाशंकर अग्रवाल, सुरेश तुलस्यान, मनोज जाजोदिया कृष्ण कुमार काबरा,, दीपक तोदी, मनोज बजाज श्याम बजाज,श्यामसुंदर अग्रवाल,यशा मोदी स्मिता लोहिया , विनीता प्रसाद मेघा यादुका,पूनम केजरीवाल, शिवानी केजरीवाल ,जया वासिया ,पंकज तोदी ,विजय लिल्हा पवन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संदीप चांडक, प्रवीण माखरिया, गणेश लोहिया,नारायण दास अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी व समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa