Connect with us

वाराणसी

आगामी त्योहार के दृष्टिगत नगर निगम, रोडवेज तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने की मीटिंग

Published

on

वाराणसी: यातायात लाइन सभागार में वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुधार एवं आगामी त्योहार के दृष्टिगत विभिन्न विभागों जैसे- नगर निगम, रोडवेज तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा द्वारा संयुक्त मीटिंग करके आटो व ई-रिक्शा चालकों के यूनियन के साथ सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया है कि- शहर व देहात के आटो अपने अपने परमिट के अनुसार निर्धारित रूट पर चलेंगें, अन्यथा तीन दिवस बाद चालान एवं सीज की कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए 03 दिवस तक समस्त आटो चालको को जागरूक किया जायेगा। 2. ऐसे आटो व ई रिक्शा जो बिना फिटनेस के है, इसके लिए अंतिम समय सीमा अगले सोमवार 16 अक्टूबर 2023 तक रखा गया हैं इसके पश्चात् अभियान चलाकर अनफिट वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रर्वतन की कार्यवाही की जायेगी।

नगर निगम द्वारा समस्त आटो स्टैण्ड की सीमा का मार्किंग एवं इन / आउटर बैरियर की व्यवस्था कराने का निर्णय किया गया है, तथा पैडल रिक्शा का चिन्हांकन कर नम्बर दिये जाने का निर्णय लिया गया। आज हुए गोष्ठी में निम्न अधिकारी एवं आटो यूनियन के लोग शामिल थे- एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय एसीपी यातायात विकास श्रीवास्तव • एआरटीओ श्यामलाल एआरएम विजय श्रीवास्तव • उप नगर आयुक्त आनन्द सिंह आटो टोटो यूनियन के सदस्य ईश्वर सिंह, भगवान सिंह, देवनन्दन सिंह, अजय चौबे, सुभाष सिंह, हरेन्द्र गिरी, गुड्डू सिंह एवं मुमताज अहमद इत्यादि ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page