मनोरंजन
आखिर पंत ने उर्वशी रौतेला को क्यों कहा-‘पीछा छोड़ो बहन?’
नई दिल्ली। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत दो ऐसे नाम हैं, जिनके बीच अफेयर था कि नहीं ये आज तक संदेह के घेरे में हैं। दोनों पब्लिकली एक-दूसरे को पहचानने से भी इंकार कर देते हैं तो वहीं गाहे-बेगाहे दोनों के बीच ऐसा कुछ होता है, जिससे दोनों के लिंकअप की बातें होने लगती है। ताजा मामले में एक इंटरव्यू इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उर्वशी किसी RP का जिक्र करते हुए कह रही हैं कि ‘मिस्टर आरपी मुझसे मिलने दिल्ली के होटल में आए थे लेकिन वो उनसे मिल नहीं पाई थीं क्योंकि वो उस वक्त सो गई थीं।’
‘RP की 17 मिसकॉल मेरे फोन पर थीं’
जब वो सोकर उठीं तो मुझे इस बारे में पता चला था। देखा कि ‘आरपी की 17 मिसकॉल मेरे फोन पर थीं। हालांकि इसके कुछ वक्त बाद ही हम मुंबई में मिले थे लेकिन हमारे बीच की खबरें हमसे मिलने से पहले ही मीडिया में आ गई थीं।’
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का था अफेयर?
हालांकि इसके बाद उर्वशी ने ज्यादा कुछ इसके बारे में कहा नहीं लेकिन उनका वीडियो सामने आते ही लोग इसे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से जोड़कर देखने लगे और देखते ही देखते उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत दोनों ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।
‘झूठ की भी एक हद होती है’
हद तो तब हो गई जब इस मामले में पंत कूद पड़े, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अप्रत्यक्षरूप से उर्वशी पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘कुछ लोग मीडिया की चर्चा में बने रहने के लिए कुछ भी करते हैं लेकिन झूठ की भी एक हद होती है, ईश्वर इनका भला करे।’
पंत ने तुरंत ही पोस्ट को डिलीट कर दिया
जैसे ही पंत ने ये लिखा, लोगों ने इसे उनका उर्वशी को दिया जवाब मान लिया। लेकिन जब लोग पंत की पोस्ट पर कमेंट करने लगे तो पंत ने तुरंत ही इसे डिलीट कर दिया। फिलहाल पंत और उर्वशी की रिलेशनशिप पर संशय बना हुआ है। लोग दोनों की पोस्ट पर काफी मजे भी ले रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग पंत से भी सवाल कर रहे हैं कि अगर वो सच में पाक-साफ हैं तो पोस्ट क्यों डिलीट की?
‘आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है’
मालूम हो कि कुछ वक्त पहले उर्वशी से उनके किसी फैन ने इंस्टाग्राम पर भी पूछा था कि ‘आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है’ तो इस पर रौतेला ने कहा था कि ‘वो ना तो क्रिकेट देखती हैं और ना ही किसी क्रिकेटर को पर्सनली जानती हैं, हालांकि मेरे दिल में सचिन और विराट सर के लिए बेहद सम्मान है।’ इसके बाद भी उन्हें पंत के नाम पर काफी ट्रोल किया गया था।