वाराणसी
आखिरी पेपर के दौरान स्कूल के गेट पर मारपीट
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। इस दौरान आपसी मनमुटाव या यूं कहें नाराजगी छात्रों ने आखरी पेपर के दिन दिखाई। कचहरी स्थित जेपी मेहता इंटर कॉलेज में हाई स्कूल परीक्षा समाप्त होने के बाद स्कूल के मुख्य द्वार पर ही दो छात्र आपस मे भीड़ गए। इस बीच मारपीट होते देख लोगों ने बीच-बचाव किया। जिससे एक पक्ष भाग निकला तो वही दूसरा पक्ष सड़कों के बीच दौड़ाता रहा। काफी देर नोकझोंक मारपीट के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन इस बीच ना तो कोई पुलिस तैनात थी और ना ही कोई मौके पर आया। यह घटना साफ जाहिर करता है कि पुलिस प्रशासन के दावे कुछ और ही बयां करते हैं और जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि जेपी मेहता स्कूल के बाहर इस तरीके से मारपीट होना ठीक नही। मौके पर कोई भी पुलिस नहीं है जबकि परीक्षा के दौरान पुलिस स्कूल के बाहर तैनात की जाती है बावजूद इसके पुलिस के नुमाइंदे नहीं देखें गए।