गाजीपुर
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मासूम सहित तीन की मौत

गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। कर्मा गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से रवि शंकर कुशवाह (30), उनकी पत्नी सरोज (25) और 7 माह के बेटे अंकुश की जान चली गई।
रवि शंकर अपनी ससुराल सरहुला गांव से पत्नी और बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। वे बुधवार को अपनी साली के जन्मदिन समारोह में शामिल होने गए थे और गुरुवार की सुबह अपने घर लौट रहे थे। अचानक मौसम खराब होने के बाद तेज बारिश और गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोग तीनों को तुरंत दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। रवि शंकर के पिता की पहले ही कोरोना काल में मृत्यु हो चुकी थी। रवि शंकर दिल्ली में कोचिंग चलाते थे, जबकि उनके बड़े भाई संतोष एक फैक्ट्री में काम करते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।