वायरल
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी में Shreya Ghoshal बिखेरेंगी सुरों का जादू

100 रुपये में मिल रहे हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के टिकट
गुवाहाटी। आईसीसी (ICC) ने घोषणा की है कि प्रसिद्ध भारतीय गायिका श्रेया घोषाल महिला विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगी। यह भव्य उद्घाटन समारोह भारत और श्रीलंका के बीच पहले मैच से पहले गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा। वहीं, फैंस को इस पहले चरण के मैच देखने के लिए मात्र 100 रुपये में टिकट उपलब्ध होंगे। श्रेया घोषाल ने टूर्नामेंट का आधिकारिक गाना ‘ब्रिंग इट होम’ भी रिकॉर्ड किया है।
भारत में 12 साल बाद आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारत के चार शहरों में मैच खेलेंगे, जबकि पाकिस्तान की टीम सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगी। घर की टीम भारत के पास वनडे वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है। इस बार आईसीसी ने प्राइज मनी में भी बढ़ोतरी की है, जो महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और वैश्विक निवेश को दर्शाता है।

आईसीसी ने पहले चरण के सभी लीग मैचों के टिकट केवल 100 रुपये में रखे हैं, ताकि अधिक से अधिक फैंस स्टेडियम में खेल का आनंद ले सकें। श्रेया घोषाल की प्रस्तुति और रोमांचक क्रिकेट का संगम इस उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने वाला है।
वर्ल्ड कप के मैचों के लिए टिकट की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई है। स्टेडियम में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है, क्योंकि सबसे कम का टिकट सिर्फ 100 रुपये में उपलब्ध है। स्टेडियम में अधिकतर स्टैंड्स की कीमत यही होंगी। आईसीसी ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी कि टिकट की कीमत 1.14 अमेरिकी डॉलर (100 रुपये) है, जिसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है।