Connect with us

मऊ

आईजीआरएस शिकायतों पर DM सख्त, 84 अधिकारियों का वेतन रोका

Published

on

मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और संतोषजनक फीडबैक सुनिश्चित करने को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद, तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ पटल प्रभारियों ने भाग लिया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पिछले कुछ महीनों से शिकायतों के समाधान में गुणवत्ता की कमी और फीडबैक की गिरती दर के चलते जनपद की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग प्रभावित हुई है।

उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारियों और क्षेत्राधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने का निर्देश दिया।डीएम ने कहा कि निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई संदर्भ डिफाल्टर न हो।

इस दौरान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष मिश्रा ने अधिकारियों को 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण भी दिया। शिकायतों को गंभीरता से न लेने और असंतोषजनक फीडबैक की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए 84 अधिकारियों के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं हुआ तो आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa