वाराणसी
आईएमएस-बीएचयू में मिलेगी एम्स जैसी सुविधाएं

हाईटस से उपकरणों की खरीद में होगी मदद, समझौता संपन्न
वाराणसी। नई दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आईएमएस-बीएचयू और हाईटस (एचएलएल इंफ्राटेक सर्विसेज) संस्था के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत आईएमएस-बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद और प्रयोग में हाईटस संस्था मददगार बनेगी।
आईएमएस बीएचयू में एम्स के मानक के अनुसार मरीजों की जांच और इलाज के लिए जिन उपकरणों की आवश्यकता होगी, उनकी खरीददारी में अब हाईटस की मदद मिलेगी। यह प्रक्रिया पिछले साल नवंबर में एमओयू के बाद शुरू हुई थी। इसके तहत एम्स निदेशक ने बीएचयू का दौरा कर आवश्यकताओं का जायजा लिया था और दिल्ली में फाइनेंस कमेटी की बैठक में वित्तीय मामलों पर भी चर्चा की जा चुकी है।
नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय में हुए एमओयू में मंत्रालय की सचिव पुण्य सलिला, एम्स नई दिल्ली के निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास, डॉ. संजय राय, आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार और प्रो. विश्वंभर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर हाईटस ने उपकरणों की खरीद, आपूर्ति और प्रयोग के बारे में प्रेजेंटेशन भी दिया।
एमओयू के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आईएमएस बीएचयू को जारी अनुदान सहायता राशि का उपयोग लागत प्रभावी और कुशल तरीके से चिकित्सा उपकरणों की समय पर खरीद सुनिश्चित करने में किया जाएगा। हाईटस के माध्यम से एम्स, दिल्ली के मार्गदर्शन में आईएमएस बीएचयू को चिकित्सा उपकरणों की खरीद और आपूर्ति की पूरी प्रक्रिया में मदद मिलेगी।