मिर्ज़ापुर
आंगनबाड़ी भर्ती में दलाल सक्रिय, अभ्यर्थियों से पैसों की अवैध वसूली

मिर्जापुर। जिले में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है, लेकिन इसके साथ ही दलालों की सक्रियता भी बढ़ गई है। खासकर छानबे ब्लॉक के कई गांवों में चयनित अभ्यर्थियों से पैसे मांगने की शिकायतें सामने आयी है। आरोप है कि कुछ लोग खुद को अधिकारी बताकर अभ्यर्थियों के घर जाकर और फोन के माध्यम से पैसों की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, छानबे ब्लॉक के दो आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं के पति भी इस अवैध गतिविधि में शामिल हैं। एक शिकायत में अधिकारी का नाम आनंद शुक्ला बताया गया, जबकि बाल विकास परियोजना कार्यालय में इस नाम का कोई व्यक्ति कार्यरत नहीं है।
इस मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने स्पष्ट किया कि विभाग और जिलाधिकारी की ओर से पहले ही लोगों को जागरूक किया जा चुका है। यदि कोई व्यक्ति दलालों के झांसे में आता है तो इसकी जिम्मेदारी विभाग की नहीं होगी। दोषी पाए जाने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
आंगनबाड़ी भर्ती में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।