गाजीपुर
आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला: फर्जी आय प्रमाणपत्र मामले में 10 लेखपाल निलंबित

गाजीपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फर्जी आय प्रमाण पत्रों के माध्यम से की जा रही नियुक्तियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सदर, जमानिया, सैदपुर, कासिमाबाद और जखनिया तहसीलों के लेखपालों पर की गई है।
जिले में आंगनबाड़ी की 290 रिक्तियों में से 286 पदों पर भर्ती हो चुकी थी, लेकिन जांच के दौरान फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल सामने आने पर प्रशासन हरकत में आया। खास बात यह रही कि तीन ग्राम पंचायतों से आवेदन ही नहीं मिले थे, जिससे वहां की नियुक्तियां रुक गईं।
इतना ही नहीं, सीडीओ के स्टेनो का भी स्थानांतरण कर दिया गया है, जिन पर अपनी बेटी की फर्जी तरीके से नियुक्ति कराने का आरोप है। फिलहाल चयन प्रक्रिया में हुई धांधली की जांच जारी है और प्रशासन मामले में और भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दे रहा है।