मिर्ज़ापुर
“आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती में पूरी पारदर्शिता, बिचौलियों से बचें अभ्यर्थी” : जिलाधिकारी
मिर्जापुर। जनपद की 13 बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त मानदेय आधारित पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत 05 एवं 06 मार्च 2025 को अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों और प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व चयन समिति के सदस्यों को निर्देशित किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाए।
उन्होंने अभ्यर्थियों को सतर्क करते हुए कहा कि वे किसी भी बिचौलिए के झांसे में न आएं, क्योंकि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगी। यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading