मिर्ज़ापुर
आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन : अभिलेख सत्यापन पांच और छः मार्च को
अभ्यर्थियों को समय से पहुंचने की अपील
मिर्जापुर। जनपद की शहरी और ग्रामीण 13 बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय आधारित रिक्त पदों पर चयन हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 05 और 06 मार्च 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे से विकास भवन सभागार, पथरहिया, मिर्जापुर में किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया शासनादेश और जिला कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार होगी। अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में भरे गए विवरण से संबंधित सभी मूल प्रमाण पत्रों और उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। इनमें शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अंकपत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र, विधवा, तलाकशुदा/परित्यक्तता प्रमाण पत्र और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र शामिल हैं।
सत्यापन की तिथि अनुसार परियोजना/विकास खंड वार सूची इस प्रकार है:
05 मार्च 2025: कोन, मझवां, सीखड़, नरायनपुर, सिटी ग्रामीण, जमालपुर
06 मार्च 2025: राजगढ़, पहाड़ी, छानबे, हलिया, नगर, मड़िहान, लालगंज
जिन अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन होना है, उनकी सूची जिला सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की आधिकारिक वेबसाइट mirzapur.nic.in पर उपलब्ध है। यह सूची जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी के सूचना पट्ट पर भी चस्पा की गई है।
यदि कोई अभ्यर्थी सत्यापन के समय निर्धारित मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं होता है, तो उसके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। इस प्रक्रिया के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।