मिर्ज़ापुर
अहरौरा में दलित जमीन कब्जे के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

मिर्जापुर। अहरौरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी द्वारा अनुसूचित जाति की जमीन पर जबरन कब्जा कर पार्क बनाने और दलित परिवारों को उजाड़ने के आरोप के विरोध में आम आदमी पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने जिला मुख्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया।
पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मिर्जापुर के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि नगर पालिका परिषद अहरौरा सत्ता का दुरुपयोग कर दलितों को उनकी पैतृक जमीन से बेदखल करने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दलित समाज के साथ अन्याय हुआ तो पार्टी मिर्जापुर में बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शन का नेतृत्व आप विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सोनकर एडवोकेट ने किया।
इस दौरान राकेश वर्मा एडवोकेट, नगर अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ रमाशंकर साहू, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता यासीन खान, राजन जायसवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।