मिर्ज़ापुर
अहमदाबाद विमान हादसे पर नगरपालिका में शोकसभा

दो मिनट का मौन रख दिवंगतों को श्रद्धांजलि
मीरजापुर। बीते गुरुवार गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर नगर पालिका कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, सभासदों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
अध्यक्ष ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और पूरे देश में इससे शोक की लहर फैल गई है। इस विमान हादसे में भारत के साथ-साथ ब्रिटेन और पुर्तगाल के नागरिकों की भी जान गई है।
हादसे में जहां विमान गिरा, वहां भी कई लोग हताहत हुए हैं। इस दुर्घटना में केवल एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से जीवित बच पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना। शोकसभा में सभी कर्मचारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर सभासद अमित मिश्रा, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, जलकल अभियंता ओमप्रकाश राम, सीएसआई मनोज सेठ, डीपीएम संजय सिंह, ओएस विनोद गुप्ता, जेई जटाशंकर सिंह पटेल समेत कई लोग मौजूद रहे।