वाराणसी
अस्सी घाट पर विवाहिता डूबी, नाविकों और जल पुलिस ने बचाई तीन लोगों की जान
वाराणसी। काशी दर्शन के लिए आए एक परिवार के साथ अस्सी घाट पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच मंगलवार सुबह हादसा हो गया। गंगा स्नान के दौरान विवाहिता निशा (22) गहरे पानी में चली गई और डूब गई। नाविकों व जल पुलिस की तत्परता से परिवार के तीन अन्य सदस्य सुरक्षित बचाए गए।
घटना वाराणसी जिले के अस्सी घाट पर हुई। डूबती स्थिति में निशा को बचाने के प्रयास में महेश पांडेय (22), अखिलेश (18) व गौरी त्रिपाठी (19) भी गहरे पानी में फंस गए। इस दौरान नाविक दिनेश मांझी, बबलू मांझी, कल्लू मांझी, अरविंद राज व सुनील ने तत्काल गंगा में कूदकर तीनों को सुरक्षित किनारे तक पहुँचाया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस के अनुसार, विवाहिता निशा की तलाश जारी है। मौके पर न केवल जल पुलिस बल, बल्कि एनडीआरएफ की टीम भी सक्रिय है। घटना की जानकारी मिलने पर भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि खोज अभियान रात भर जारी रहेगा।
जानकारी के मुताबिक, निशा गोरखपुर के चारगांव की रहने वाली थी, जबकि अन्य पीड़ित अलग-अलग जिलों के निवासी हैं। सभी काशी दर्शन के लिए आए थे।
