वाराणसी
अस्सी घाट पर विदेशी पर्यटक का पासपोर्ट और वाद्य यंत्र चोरी
वाराणसी। काशी भ्रमण पर आये त्रिनिदाद और टोबैगो की विदेशी पर्यटक मिरियम बर्नडेट थॉम का पासपोर्ट और उनका संगीत वाद्य यंत्र चोरी हो गया। घटना शनिवार को अस्सी से तुलसी घाट के बीच उस समय घटी जब वह शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते टॉयलेट जा रही थीं।
मिरियम बर्नडेट थॉम ने बताया कि बुखार से पीड़ित होने के कारण उन्होंने एक पुरुष से सहायता मांगी थी। उसी के बाद उनका पासपोर्ट और वाद्य यंत्र संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। उन्होंने पहले घाट पर मौजूद लोगों से मदद ली, लेकिन जब सामान नहीं मिला तो भेलूपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
भेलूपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और घाट क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी पर्यटक की हर संभव सहायता की जाएगी और एक टीम को जांच में लगाया गया है।
