वाराणसी
अस्सी घाट पर पर्यटकों से भिड़ीं खिलौना विक्रेता महिलायें
वाराणसी। अस्सी घाट पर मंगलवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खिलौने बेचने वाली कुछ महिलाओं और पर्यटकों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हो गई। घटनास्थल पर मौजूद पर्यटकों में दहशत फैल गई, जबकि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घाट पर टहलने आये एक युवक और उसके साथियों पर खिलौने बेच रही महिलाओं ने प्लास्टिक का सांप फेंक दिया। जब पर्यटकों ने इस हरकत का कारण पूछा तो बात गाली-गलौज तक पहुंच गई और फिर मामला हाथापाई में तब्दील हो गया।
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर, गोपाल जी कुशवाहा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
