वाराणसी
अस्पताल में सास को छोड़कर भागी बहू, बेटे नहीं उठा रहे फोन

वाराणसी। आजमगढ़ की रहने वाली 80 वर्षीय महिला गुलैछी मौर्या को बहू ने वाराणसी के कबीरचौरा अस्पताल में छोड़कर चली गईं। महिला वर्तमान में अमन कबीर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की देखरेख में भर्ती हैं और लगातार घर जाने की गुहार लगा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, गुलैछी मौर्या को पांच दिन पहले उनके बेटे राममिलन की पत्नी सावित्री देवी ने इलाज के लिए वाराणसी लाया था। दो दिन तक महिला के साथ रही बहू अचानक रात में वहां से चली गई और अब उनका मोबाइल भी बंद है।
अमन कबीर ट्रस्ट के अमन कबीर ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक महिला लावारिस हालत में वार्ड में पड़ी हैं। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि यह महिला गुलैछी मौर्या हैं। उन्हें लावारिस वार्ड में एडमिट कराया गया और स्वास्थ्य स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है।
गुलैछी मौर्या ने बताया कि उनकी बहू ने उनके खाते से पैसे भी निकाले हैं। ट्रस्ट टीम ने महिला के बेटे राममिलन और उनके भाई वीरेंद्र से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।
अमन कबीर ने बताया कि यदि महिला के परिजन आज-कल में वाराणसी नहीं आते हैं, तो उन्हें सारनाथ स्थित वृद्धा आश्रम में रखा जाएगा। महिला आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा गांव की निवासी हैं।