दुर्घटना
अस्पताल जा रहे दंपति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल

वाराणसी। जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र स्थित बैरवन रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी अनीता देवी घायल हो गईं। जंसा थाना क्षेत्र के पेडुका गांव निवासी अशोक यादव (50) अपनी बीमार पत्नी को इलाज के लिए बाइक से हेरिटेज हॉस्पिटल भदवर हाईवे ले जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र राजपूत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल अनीता देवी को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया गया।
मृतक अशोक यादव चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे। उन्हें एक बेटा और दो बेटियां हैं, जो अभी अविवाहित हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान घनश्याम यादव ने प्रशासन से मृतक परिवार को सड़क दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने की मांग की है।