वाराणसी
असम के राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
वाराणसी। असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य सोमवार को अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष विमान से आये, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर माहौल उत्साहपूर्ण रहा और “भारत माता की जय” व “लक्ष्मण आचार्य अमर रहें” जैसे नारों से परिसर गूंज उठा।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से दिलीप पटेल, नागेंद्र रघुवंशी, अशोक राय, सोमनाथ यादव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, अवधेश राय, पवन सिंह, मनीष पाल एवं भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत के क्षेत्र उपाध्यक्ष व प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राज्यपाल का यह दौरा धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके दौरे के दौरान कई प्रमुख स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
