शिक्षा
“असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार है विजयादशमी” : डॉ. अमरेंद्र भूषण

कन्याएं साक्षात् मां दुर्गा का स्वरूप – हर्षिता पांडेय, प्रबंध निदेशिका
नवरात्रि पर कन्या पूजन कर विद्यालय में मनाई गई विजयादशमी – आलोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य
हरिहरपुर – संत कबीर नगर। सीबीएसई, नई दिल्ली से संबद्ध के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी में विजयादशमी एवं दशहरे का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दशहरे और गरबा नृत्य को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं माता दुर्गा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया। बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य, गरबा एवं नौ कन्याओं का पूजन कार्यक्रम विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि सनातन परंपरा हमारे देश की धरोहर है, और विजयादशमी का त्योहार हमेशा से असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रहा है।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका हर्षिता पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे देश में कन्याओं को मां जगदंबा का स्वरूप माना गया है, और जिस देश में नारी की पूजा होती है, वह देश हमेशा से विश्व को आलोकित कर प्रशस्ति के मार्ग पर अग्रसर रहता है। आज विद्यालय परिसर में कन्याओं को तिलक लगाकर विधिविधान से पूजन कर समाज के उत्थान की कामना की गई।
इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि नवरात्रि और विजयादशमी का पर्व देश में शांति और खुशहाली का प्रतीक है। हम अपने छात्र-छात्राओं को अधर्म, हिंसा, रूढ़िवादिता, छुआछूत, अज्ञानता, धूर्तता तथा द्वेष से दूर रहने की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका हर्षिता पांडेय, प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, सूरज जी, रामाज्ञा यादव सर, मोहन कुमार, वरिष्ठ शिक्षक योगेंद्र यादव, उत्कर्ष राय, अभिनव रंजन, नागेंद्र कुमार, अंकिता श्रीवास्तव, राहुल राय, मुस्कान गुप्ता, अंकिता, विनीता यादव, मुस्कान मद्धेशिया, सौम्या यादव, मुस्कान पांडेय, श्वेता तिवारी, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, रिया, निक्की गुप्ता, प्रिया, सरिता त्रिपाठी, अनुभव उपाध्याय, सुकन्या, अंकिता राव, सौम्या यादव, नेहा मिस आदि लोग उपस्थित रहे।