राष्ट्रीय
अश्विनी वैष्णव को फिर मिली रेल मंत्रालय की कमान, सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में कामकाज संभाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय के साथ ही सूचना-प्रसारण और आईटी मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार सुबह अपने सभी पदों का कार्यभार संभालते ही अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में हुए विकास का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जब कार्यभार संभालने के लिए मंत्रालय पहुंचे तो यहां कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जनता ने आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया है। इसमें रेलवे का एक बड़ा रोल रहेगा। प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में रेलवे में बड़ा सुधार किया है। इलेक्ट्रिकिकेशन, नई पटरी सभी एरिया में काम हुए है। पीएम मोदी का रेलवे पर बड़ा फोकस है। रेल मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित है। पीएम ने पहले ही दिन गरीबों और किसानों को समर्पित फैसले लिए हैं।
इसके अलावा अश्विनी वैष्णव को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का भी कार्यभार संभालने का दायित्व मिला है। उन्होंने कार्यभार संभालते ही कहा कि सरकार सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में भारत की वैश्विक बढ़त को मजबूत करने और एक प्रौद्योगिकी और डिजिटल केंद्र के रूप में अपने तकनीक-संचालित एजेंडे को आगे बढ़ाएगी।