आजमगढ़
अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया कुख्यात अपराधी

आजमगढ़। उपनिरीक्षक सिंधीलाल सोनकर व उनकी टीम ने थाना गंभीरपुर क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर व शातिर पशु तस्कर रिंकू यादव (पुत्र रामचंद्र यादव, निवासी बेलवारपार, उम्र 26 वर्ष) को अब्दुल्लापुर से उगाये खड़ंजा रास्ते के पास से सुबह 11:40 बजे गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस गिरफ्तारी के बाद थाना गंभीरपुर में उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 75/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
रिंकू यादव पहले भी कई संगीन मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ थाना गंभीरपुर, थाना पुरानी बस्ती और थाना लार समेत कई थानों में आर्म्स एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
इनमें 2022, 2023 और 2024 में गोवध निवारण, अवैध हथियार रखने, नशीले पदार्थों की तस्करी और हिंसक अपराधों से जुड़े केस शामिल हैं। पुलिस लगातार उस पर नजर बनाए हुए थी और अब उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।