वाराणसी
अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
वाराणसी। अवैध संबंध के शक में पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव में 2 दिन पहले एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद हुआ था। शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से सिर को ईंट से बुरी तरह कुचला गया था। सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास के थानों से संपर्क करने पर पता चला कि चोलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली लक्ष्मी मिश्रा लापता हैं।
जांच में सामने आया कि लक्ष्मी मिश्रा अपने ऑटो चालक पति प्रदीप मिश्रा के साथ अपनी ननद के घर जौनपुर के चंदवक गई थीं। इसी दौरान पति के भी लापता होने की सूचना मिली। शव के हाथ पर बने टैटू के आधार पर महिला की शिनाख्त की गई। मौके से एक मफलर और खून से सनी ईंट भी बरामद हुई थी।
महिला की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पति का कोई पता नहीं चल रहा है। इसके बाद पुलिस का शक पति पर गहराया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी प्रदीप मिश्रा को महमूदपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
एडीसीपी नीतू ने बताया कि प्रदीप मिश्रा की उम्र लगभग 48 वर्ष है, जबकि उसकी पत्नी लक्ष्मी मिश्रा की उम्र 23 वर्ष थी। प्रदीप की यह दूसरी शादी थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे पत्नी के किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध होने का शक था और उसने पत्नी को फोन पर बात करते हुए भी पकड़ा था। इसी संदेह के चलते उसने योजना बनाकर मफलर से पत्नी का गला कसकर हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए ईंट से सिर और चेहरा कुचल दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप मिश्रा का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पहले से सात मुकदमे दर्ज हैं और वह धारा 307 के मामले में पहले जेल जा चुका है। पुलिस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
