गाजीपुर
अवैध संबंध के चलते पति ने विवाहिता को निकाला घर से बाहर, चार पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता खुशबू चौहान ने आरोप लगाया कि उसके पति ने गांव की ही एक महिला से अवैध संबंधों के चलते उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। वह मायके चली गई तो पति फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके साथ ही वापस ससुराल आने के लिए पैसों की मांग भी कर रहा है। पीड़िता ने पति की धमकियों का ऑडियो भी एसपी डॉ. ईरज राजा को सुनाया।
गाजीपुर एसपी के यहां विगत दिनों एक महिला रोते हुए पहुंची और बोली— “साहब, मेरे पति का शादी के कुछ समय बाद से ही गांव की एक महिला से अवैध संबंध हो गया है। जिसके चलते वह आए दिन मुझे मारते-पीटते हैं। एक दिन मेरे पति और उस महिला ने साजिश कर मुझे बुरी तरह पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। मैं भाई को बुलाकर मायके चली आई। अब मेरा पति फोन पर बार-बार जान से मारने की धमकी देने के साथ ही वापस लाने के लिए पैसों की मांग कर रहा है।”
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नंदगंज पुलिस ने 3 दिसंबर को पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। विवाहिता खुशबू की शादी इसी क्षेत्र के रहने वाले मंजीत चौहान से जून 2025 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक रहा।
खुशबू ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसके पति का अफेयर गांव की एक महिला से हो गया। इसी कारण वह देर रात घर आता और आए दिन मारपीट करता। किसी न किसी बात पर घर के अन्य सदस्य भी अनावश्यक गाली-गलौज करते रहते। पति की धमकियों के चलते विवाहिता काफी भयभीत रहने लगी।
इसी बीच विवाहिता ने एक दिन पति द्वारा फोन पर दी गई धमकी का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे पुलिस अधीक्षक गाजीपुर व महिला प्रकोष्ठ को सुनाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नंदगंज पुलिस ने विवाहिता के पति मंजीत चौहान सहित ननद और दो देवरों के खिलाफ 3 दिसंबर को बीएनएस की धारा 85, 115(2), 352, 351(4) तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
