Connect with us

वाराणसी

अवैध रूप से संचालित हो रहा एक्वालैंड वॉटर पार्क, भाजपा जिला पंचायत सदस्य ने की जांच की मांग

Published

on

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र में स्थित एक्वालैंड लॉन एंड वॉटर पार्क एक बार फिर विवादों में आ गया है। रामसिंहपुर, पंचकोशी रोड पर स्थित यह वॉटर पार्क 10 मार्च 2025 से बिना किसी वैध अनुमति और विभागीय लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है।

इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी ने जिलाधिकारी वाराणसी से तत्काल जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

भाजपा कार्यकर्ता रानू सिंह ने 26 मार्च 2025 को जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को पत्र भेजकर इस मामले की जानकारी दी थी। कार्यवाही न होने पर उन्होंने 29 मार्च को IGRS पोर्टल के माध्यम से शिकायतें (संख्या 40019725011290 एवं 40019725011285) दर्ज कराईं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी ने प्रशासन पर सीधा प्रहार करते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों को खुली छूट दी जा रही है। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होना केवल लापरवाही नहीं, बल्कि मिलीभगत की आशंका को भी जन्म देता है।”

Advertisement

बिना अनुमति के संचालित हो रहा वॉटर पार्क जन सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है। न तो कोई सुरक्षा मानक अपनाए गए हैं, न ही आपातकालीन या चिकित्सा सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में किसी भी दुर्घटना की स्थिति में जवाबदेही किसकी होगी, यह बड़ा सवाल है।

सरिता देवी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जनआंदोलन शुरू किया जाएगा और मामला मुख्यमंत्री तक ले जाया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page