गोरखपुर
अवैध बैंक चलाकर करोड़ों की ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने धोखाधड़ी गिरोह के सरगना जगजीवन चौहान को गिरफ्तार कर लिया है, जो लंबे समय से अवैध बैंक का संचालन कर लोगों से करोड़ों रुपये ठग रहा था।जानकारी के अनुसार, जगजीवन चौहान अपने साथियों संग मिलकर लोगों का विश्वास जीतता और उन्हें ऊंचे ब्याज का लालच देकर रकम जमा करवाता था। इस धोखाधड़ी में कई लोग फंस चुके थे और अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठे।
पीड़ितों की शिकायत पर थाना शाहपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल कर आरोपी को उसके घर जंगल तुलसीराम बिछिया चौहान टोला, थाना शाहपुर से गिरफ्तार किया। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है और आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि अपराध नियंत्रण अभियान लगातार जारी रहेगा और जनता से अपील की है कि यदि कहीं अवैध बैंकिंग, धन गबन या संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य आम नागरिकों को आर्थिक अपराधों से सुरक्षित रखना और अपराधियों पर सख्ती से नकेल कसना है।
