वाराणसी
अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
वाराणसी: VDA उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी, जोन-5 की प्रवर्तन टीम द्वारा आज अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
वार्ड-मुगलसराय
मुगलसराय वार्ड में थाना-अलीनगर के अन्तर्गत अमित जायसवाल, मौजा-अमोदपुर, जिला-चन्दौली द्वारा लगभग 05 बीघा जमीन में अवैध तरीके से किये जा रहे प्लाटिंग के विरूद्धआज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
जोनल अधिकारी, गौरव सिंह, अवर अभियन्ता, संजय तिवारी
VDA उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये गये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Continue Reading
