मऊ
अवैध पिस्तौल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
मधुबन (मऊ)। मधुबन थाना क्षेत्र के सिद्धा अहिलासपुर पुलिया के पास बुधवार की रात एक युवक को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
युवक के पास से 315 बोर की एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।इस कार्रवाई को जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अंजाम दिया गया।
मधुबन थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक राममिलन यादव व पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिया के पास खड़ा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को घेराबंदी कर दबोच लिया।
तलाशी में हथियार मिलने के बाद युवक की पहचान मझवारा निवासी हिटलर राम के रूप में हुई।गिरफ्तारी के बाद आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और बाइक को सीज कर दिया गया। आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया।
