Connect with us

गोरखपुर

अवैध पार्किंग और खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

Published

on

गोरखपुर। जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत घघसरा पुलिस चौकी के अधीन नगर पंचायत घघसरा बाजार में गुरुवार को पुलिस ने सख्त तेवर दिखाते हुए शराब दुकानों पर औचक छापेमारी की। अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर अचानक पहुंची पुलिस टीम, पैदल गश्त और गूंजते सायरन के चलते पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

कार्रवाई के दौरान दुकानों के आसपास खड़े लोग इधर-उधर भागते नजर आए। वहीं सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग कुल 36 वाहनों का चालान किया गया। मौके पर अलग-अलग चरणों में 15 वाहनों पर तत्काल कार्रवाई भी की गई।

इसी क्रम में खुले में शराब पीने वालों पर भी कानून का शिकंजा कसा गया। राह-ए-आम पर जाम छलकाते पाए गए लोगों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 290 के तहत चालान काटे गए। कार्रवाई से बाजार में हड़कंप जरूर मचा, लेकिन पुलिस की सख्ती से नज़्म-ओ-नसक़ कायम रहा।

अभियान का नेतृत्व कर रहे सहजनवा थाना प्रभारी महेश कुमार चौबे ने बताया कि शासन के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार चेकिंग और पैदल गश्त की जा रही है। सभी शराब दुकानों को निर्धारित समय पर खोलने-बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि यदि किसी भी दुकान पर ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाते पाया गया, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई तय है। साथ ही सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर बिना चेतावनी चालान किया जाएगा।

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से शराब दुकानदारों में खलबली है, जबकि आम नागरिकों ने इसे कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में जरूरी कदम बताया है। इस तरह फ्लैग मार्च से स्थानीय लोगों ने सराहना किया और इससे रोड छाप लफंगों को चेतावनी भी दिया गया गलती करेंगे तो बक्से नहीं जायेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page