वाराणसी
अवैध निर्माण के विरूद्ध हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
वाराणसी : VDA उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-5 की प्रवर्तन टीम द्वारा आज अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी। अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही वार्ड-मुगलसराय वार्ड-मुगलसराय के अन्तर्गत फुलचन्द्र पटेल पुत्र स्व0 रघुनाथ पटेल द्वारा बहादुरपुर रोड पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कराये जाने पर उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी। निर्माणकर्ता को मानचित्र प्रस्तुत कर स्वीकृत कराये जाने का पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया, परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा मानचित्र स्वीकृत न कराये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित कर निर्माणकर्ता को अवैध निर्माण स्वयं ध्वस्त करने हेतु समुचित समय भी दिया गया। नियत अवधि में प्रश्नगत अवैध निर्माण ध्वस्त न करने के कारण आज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। जोनल अधिकारी, गौरव सिंह, अवर अभियंता, पी0एन0 दुबे VDA उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
