अपराध
अवैध गैस रिफलिंग मारा गया छापा, सात घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद

वाराणसी: 03 नवम्बर को अवैध गैस रिफलिंग की शिकायत प्राप्त होने पर राधा कटरा हुकुलगंज वाराणसी में भानु प्रताप सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जैतपुरा प्रखण्ड सुषमा पाण्डेय क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रखण्ड सिम्मी जायसवाल पूर्ति निरीक्षक भेलूपुर प्रखण्ड तथा राघवन त्रिपाठी पूर्ति निरीक्षक कलेक्ट्रेट प्रखण्ड एवं चौकी इंचार्ज अरविन्द कुमार मय हमराह हीरालाल यादव व सुनील कुमार यादव हेड कांस्टेबल के साथ संयुक्त रूप से आकस्मिक छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान उक्त स्थान से 07 घरेलू गैस सिलेण्डर (06 भरे$01 खाली) 04 रिफलर यंत्र (बांसुरी) 01 इलेक्ट्रानिक कांटा तथा 01 वेइंग मशीन बरामद किया गया। बरामद वस्तुओं को अधिग्रहित करते हुए उक्त अवैध गैस रिफलिंग में संलिप्त आरोपी शीतल जायसवाल निवासी-राधा कटरा हुकुलगंज वाराणसी व अन्य के विरूद्ध जिलाधिकारी की अनुमति प्राप्त करते हुए स्थानीय थाना-लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
उक्त के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा सूचित किया जाता है कि अवैध गैस रिफलिंग के कारण जहां एक तरफ शासकीय सब्सिडी का दुरूपयोग होता है वही दूसरी तरफ सघन आबादी वाले क्षेत्रों में सिलेण्डर विस्फोट होने की संभावना बनी रहती है। अतएव उक्त अवैध गैस रिफलिंग करने वाले एवं उन्हे प्रश्रय देने वाले के विरूद्ध भविष्य में भी सघन अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जायेगी।