आजमगढ़
अवैध असलहे के साथ नाबालिग का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़। एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाबालिग लड़का खुलेआम अवैध असलहा लहराता नजर आ रहा है। वीडियो में “आजमगढ़ होली मिलन समारोह” लिखा दिखाई देता है, और लड़का बिना किसी डर के हथियार के साथ कैमरे के सामने आता है।
इस वीडियो के वायरल होते ही एक जागरूक नागरिक ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी, एसपी, आईजी, एडीजी जोन वाराणसी से लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक को टैग करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कर दिया।मामले को लेकर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया है कि वीडियो की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार किसके नाम पर है और वीडियो में दिख रहा बाबा कौन है, जो लंबे बालों के साथ नजर आ रहा है।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। सभी यह जानना चाहते हैं कि क्या पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई करेगी या फिर यह भी पुराने मामलों की तरह फाइलों में दब जाएगा।
यह पूरी घटना इस बात का सबूत है कि सोशल मीडिया अब अपराधों को उजागर करने का एक ताकतवर माध्यम बन चुका है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस इस बार कोई ठोस कदम उठाएगी और एक सख्त उदाहरण पेश करेगी।