अपराध
अलीनगर पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
चंदौली। थाना अलीनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 रुपये बताई जा रही है।
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चकिया तिराहा स्थित टेम्पो स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों के बैग से 11 बोतल रॉयल स्टेज, 9 बोतल सिग्नेचर, 12 बोतल एंटी क्यूरी, 12 बोतल आफ्टर डार्क और 18 टेट्रा पैक 8PM शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहित कुमार (29), अंकित कुमार (24) और कुनाल साहनी (32) के रूप में हुई है, जो सभी बिहार के निवासी हैं।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग दुकानों से शराब खरीदकर इसे बिहार ले जाने की योजना बनाई थी। उनका कहना था कि शराब को निजी उपयोग के लिए पार्टियों में इस्तेमाल करना था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना अलीनगर में मु.अ.सं. 327/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी और बरामदगी में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक गोविंद सिंह, उप निरीक्षक शिवानंद सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडेय और रोशन यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की और भविष्य में भी शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।